प्री प्राइमरी सेक्शन -
नोट- आप आशा रखे की आप का बच्चा/बच्ची इस कक्षा में विद्यालय आने का ढंग और कक्षा में बैठने और अपने दोस्तों के साथ बात करने के ढंग के साथ प्रत्येक दिन करने वाले कार्य को सीखेगा,हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा का सामान रूप से ज्ञान पाना शुरू करेगा।स्टेज पर जाने का और कोर्स का ज्ञान अर्जित करेगा,एक्टिविटी का ज्ञान भी शुरू करेगा।
-शुल्क और शुल्क जमा करने की जानकारी प्रवेश के पूर्व अवश्य कर लें।
-हो सकता हो पहली बार विद्यालय आते समय बच्चा माता-पिता को छोड़कर संस्था में रुकने में परेशान करें ऐसे समय आपको थोड़ा मानसिक प्रबलता प्रदर्शित करनी होगी।
प्राइमरी सेक्शन – बच्चे या बच्ची को ऑनलाइन फॉर्म पर उपलब्ध डेटा के आधार पर फॉर्म भरा जाएगा।
जूनियर सेक्शन – बच्चे या बच्ची को ऑनलाइन फॉर्म पर उपलब्ध डेटा के आधार पर फॉर्म भरा जाएगा।
सीनियर सेक्शन – बच्चे या बच्ची को ऑनलाइन फॉर्म पर उपलब्ध डेटा के आधार पर फॉर्म भरा जाएगा।
(1)-समय पर शुल्क जमा कराएँ अन्यथा की स्थिति में आपको दण्ड शुल्क के अतिरिक्त पंजीकृत भी निरस्त किया जा सकता है।
(2)-बच्चे के प्रवेश की एक सप्ताह के अंदर आपको यूनोफ़ॉर्म और कोर्स से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करानी होगी,तभी कक्षा में प्रवेश मिल पाएगा।
(3)-प्रवेश के दौरान अगर आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पाये तो एक माह के अंदर प्रपत्र जमा कराना होगा अन्यथा आपको संस्था से कोई प्रपत्र नहीं प्राप्त होगा।
(4)आपको पीटीएम (अभिभावक-अध्यापक मीटिंग)में उपस्थित होना होगा और अगर आप पढ़ाई से संतुष्ट नहीं है या व्यवस्था से कोई शिकायत है तो आप प्रबंधक/प्रधानाध्यापिका से समय लेकर मिलना होगा और समाधान तक पहुँचाना होगा। पीटीएम में अनुपस्थित होने पर दंड शुल्क देना पड़ सकता है।
(5)-अगर आपका बच्चा किसी विमारी से पीड़ित है तो आपको इसकी सूचना प्रवेश के पूर्व देनी होगी अन्यथा की स्थिति में किसी भी समस्या की ज़िम्मेदारी आपकी होगी (लिखित प्रपत्र उपलब्ध करायें)
(6)-आप के बच्चे की अनुपस्थिति अगर 90% से कम होगी तो आपको उसका दंड शुल्क देना होगा जिसका निर्धारण नियमानुसार किया जाएगा।
(7)-आप अपनी शिकायत,jpcomplain @gmail.com या सॉफ्टवेर या डायरी में लिखित भी दे सकते है।
(8)-आप अपने बच्चे के टेस्ट,परीक्षा की कॉपी का अवलोकन स्वयं करे और सुझाव भी दें कि और क्या सुधार किया जा सकता है।
(9)-अपने बच्चे/बच्ची से एक बार प्रत्येक दिन में ,ज़रूर पूछे और जाने की विद्यालय में आज उसने असेम्बली और कक्षा में क्या नया पढ़ा है, तथा डायरी का अवलोकन कर हस्ताक्षर अवश्य करें।
(10)-आप अपने बच्चे के सामने,किसी अशोभनीय चर्चा को ना करें,आपका बच्चा/बच्ची आपकी बातों को बहुत आसानी से सीख लेता है।