JP Convent
Public High School
Affiliation No. 1294/2003

डा० अनिल पाण्डेय

अध्यक्ष

(जे० पी० सेवा संस्थान उ0 प्र0)

सब कुछ मिलने के बाद भी, सन्तुष्टता मिलना आसान नही होता है पर अगर सही ज्ञान मिला है, और सही गुरू मिला है तो जीवन में सब कुछ आसान लगने लगता है। सही ज्ञान के लिए, सही भाषा की जानकारी होना ज़रूरी है, और सही भाषा का विद्यालय ज्ञान अर्जित करने का केन्द्र है। यहाँ पर आपको अक्षर ज्ञान और व्याकरण की सहायता से भाषा को समझने और जानने का अवसर मिलता है। भाषा का ज्ञान अगर है तो भावनाओं को बिना दूषित विचारधारा के आप समाज में रख सकते है या उसे समझ सकते है, फिर आपको अपना जीवन आसान समझ आऐगा। सरल, आसान और बेहतरीन जीवन जीने के लिए। मूलभूत ज्ञान आवश्यक है। संस्कार को जीवन का आधार बनाये और शिक्षा को शस्त्र तो विश्वास रखिए आपकी विजय शतप्रतिशत तय है, और आप विजयी है तो शांति को सुख से ज्यादा मूल्यवान मानेंगें।

नोट- आपको संस्थान से संबंधित कोई समस्या हो तो आप अवकाश को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में मुझे शाम 4 बजे से 7 बजे तक मिल सकते है।